आवाज न्यूज़ । किशनगंज
परवेज आलम गुड्डू को प्रदेश नेतृत्व द्वारा तीसरीबार युवा जदयू जिलाध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई है तो वही महताब आलम को प्रदेश महासचिव मनोनित किया गया है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमाल अंजुम ने बताया कि बिहार प्रदेश युवा जदयू द्वारा प्रकाशित सूची में महताब आलम को प्रदेश महासचिव एवं परवेज आलम गुड्डू को पुन: जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इनके नेतृत्व में पार्टी को सही दिशा मिल सकेगी। इनके मनोनयन पर पार्टी को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी। मनोनयन होने पर कोचाधामन विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला प्रभारी महमूद अशरफ जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, बुनकर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष साहिल अनवर, जिला युवा जदयू प्रकोष्ठ प्रवक्ता तारिक इकबाल, प्रहलाद सरकार,वरिष्ठ प्रदेश नेता बुलन्द अख्तर हासमी हासमी, प्रहलाद सरकार आदि ने बधाईयाँ दी ।